Taza Khabar

अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को रौंदा, मौके पर ही मौत


वैशाली

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा महुआ-पातेपुर मार्ग स्थित मजहराबाद गांव के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक की पहचान हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मौदह बुजुर्ग गांव निवासी 48 वर्षीय शेखर ठाकुर के रूप में हुई है। वह पातेपुर के गनौर चौक पर अपनी स्टील वर्क की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
 
घर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, शेखर ठाकुर मंगलवार की रात करीब आठ बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह मजहराबाद गांव के पास पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शेखर ठाकुर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
 
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचते ही घायल अवस्था में पड़े युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। जैसे ही परिजन पीएचसी पहुंचे, अपने प्रियजन को मृत अवस्था में देखकर उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
 
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ पीएचसी पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Related Articles