Taza Khabar

राजस्थान-पाली में खुले नाले में गिरकर युवक की मौत

पाली।

राजस्थान के पाली में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ है। जहां एक युवक की खुले नाले में डूबने से मौत हो गई। यह घटना नया बस स्टैंड के पास हुई। युवक की उम्र लगभग 30-32 साल थी, जिसके शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, युवक संभवतया नशे की हालत में रात को नाले में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। आज शाम पुलिस को बस स्टैंड के निकट केशर होटल के सामने स्थित एक खुले नाले में युवक के डूबने की सूचना मिली। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नागरिकों की मदद से नाले से बाहर निकालकर बांगड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
यह घटना शहर में खुले पड़े नालों के खतरे को उजागर करती है। गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर में खुले नाले में गिरकर दो तीन मौतें हो चुकी हैं और तो और कुछ दिन पहले खुले नाले में पूर्व सभापति कुसुम सोनी गिरकर घायल हो गई थी।

Related Articles