Uncategorized
कोर्टयार्ड बाय मैरियट में हैल्थ चैक अप कैम्प का आयोजन
भोपाल। कोर्टयार्ड बाय मैरियट में शनिवार को एक हैल्थ चैक अप कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में अपोलो सेज हॉस्पिटल से आए दंत रोग चिकित्सकों ने होटल के अधिकारियों व कर्मचारियों के दांतों का परीक्षण किया तथा दांतों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं जैसे कैविटी, दांतों की सड़न, मसूड़ों से खून आना, सांस की दुर्गन्ध, दांतों में दर्द, ढीले दांत आदि से जुड़ी जानकारी प्रदान की। साथ ही दांतों की सुरक्षा से जुड़े टिप्स भी प्रदान किए। इस अवसर पर ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की भी जांच की गई। विशेषज्ञों ने ब्लड प्रेशर व डायबिटीज पीडि़तों को जरूरी सलाह प्रदान की। इस कैम्प का औपचारिक उद्घाटन होटल के महाप्रबंधक राकेश उपाध्याय ने किया।