Uncategorized
पीएनबी ने बैंकिंग उत्कृष्टता के 130 साल पूरे होने का उत्सव मनाया
नई दिल्ली । देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने 130 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी इतिहास पुस्तिका का विमोचन, नए डिजिटल उत्पाद की पेशकश, और नए सीएसआर कार्यो की शुरूआत कीं – इन सभी का उद्देश्य बैंक की समृद्ध विरासत का सम्मान करना, ग्राहक अनुभव को बढ़ाना और पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक सशक्तिकरण में योगदान देना है।
नई दिल्ली में पीएनबी के कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डीएफएस सचिव डॉ. विवेक जोशी, डीएफएस के संयुक्त सचिव श्री समीर शुक्ला, डीएफएस के संयुक्त सचिव श्री पंकज शर्मा, पीएनबी के निदेशक मंडल, पीएनबी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष श्री के.जी. अनंतकृष्णन, पीएनबी के एमडी और सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल, पीएनबी के कार्यपालक निदेशकगण – श्री कल्याण कुमार, श्री बिनोद कुमार, श्री एम. परमशिवम और श्री विभू प्रसाद महापात्र, पीएनबी के सीवीओ श्री राघवेंद्र कुमार और पीएनबी के स्टाफ सदस्य सहित सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डीएफएस सचिव डॉ. विवेक जोशी ने पीएनबी की उत्कृष्टता और बैंकिंग क्षेत्र को सफलता और उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने की क्षमता पर भरोसा जताया। उन्होंने दर्शकों को वित्तीय समावेशन पर ध्यान केंद्रित करने, जोखिमों को कम करने के लिए उपयुक्त उपायों का चयन करने, साइबर सुरक्षा, निवारक सतर्कता, हरित वित्त और जलवायु वित्त के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने दर्शकों से अपने-स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का भी आग्रह किया। बैंकिंग के इन बहुमुखी पहलुओं को संबोधित करते हुए, उन्होंने वित्तीय क्षेत्र में सतत विकास और लचीलापन लाने के लिए आवश्यक समग्र दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया।