Uncategorized

भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने डंडा से युवक को पीटा

शिवपुरी । जिनको बनाया जनता ने रक्षक, वही जानता के लिए सिरदर्द बन गया है। बीजेपी के नेताओं की गुंडागर्दी चरम पर पहुंच गई है। जनता त्रस्त है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। यह बात शिवपुरी जिले में देखने को मिली । यहां पर भाजपा के ही पिछोर से विधायक का सरेराह एक युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ है। मामला शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा का है जहां के भाजपा विधायक प्रीतम लोधी एक युवक को डंडे से पीटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। भाजपा विधायक द्वारा युवक को पीटने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें साफ दिख रहा है एक काले रंग की स्कार्पियों और उसके पीछे एक सफेद रंग की सफारी खड़ी है। काले रंग की स्कार्पियों पिछोर विधायक प्रीतम लोधी की बताई गई है वही सफेद रंग की कार हरिभान लोधी की बताई गई है। वीडियो में दोनों कार खड़ी हुई हैं। इस दौरान विधायक प्रीतम लोधी अपनी स्कार्पियों से एक डंडा निकालकर अपनी कमीज लिए खड़े युवक पर कई बार लाठियां भांजते हुए दिखाई दे रहे हैं। विधायक द्वारा की गई मारपीट का वीडियो खेत से देख रहे किसी बच्चे द्वारा बनाया गया जो ये कहता भी सुनाई दे रहा है कि देखो प्रीतम भैया ने एक लड़के को मारा है। ग्रामीणों का कहना है कि वीडियो कुछ दिन पहले का हो सकता है।

Related Articles