Uncategorized

महावीर गुर्जर और रितु बराला होंगे मध्य प्रदेश एनएसयूआई के नए प्रभारी

राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी ने दोनो के हाथ में सौंपी मध्यप्रदेश एनएसयूआई की जिम्मेदारी


भोपाल । कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के 54 वें स्थापना दिवस पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी ने मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रभारी की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सचिव महावीर गुर्जर और रितु बराला को सौंपी। रवि परमार ने नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी महावीर गुर्जर और बहन रितु बराला को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नवनियुक्त प्रभारीगण के नेतृत्व में चौगुनी उर्जा के साथ छात्रहित में निरंतर लड़ाई लड़ेंगे । 
परमार ने बताया कि नवनियुक्त प्रभारियों को छात्रसंघ चुनाव का का भी अनुभव है। क्योंकि महावीर गुर्जर छात्र संघ में राजस्थान विश्वविद्यालय में महासचिव रहे हैं वहीं बहन रितु बराला भी छात्र संघ में राजस्थान के महारानी महाविद्यालय में अध्यक्ष रही हैं तो दोनों प्रभारियों के नेतृत्व में हम सबसे पहले मध्यप्रदेश में छात्र चुनाव करवाने की मांग को लेकर लड़ाई लड़ेंगे । परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रभारियों के अनुभव से मध्य प्रदेश में संगठन मजबूत होगा और छात्र हितों में संघर्षरत युवाओं का उत्साहवर्धन होगा।

Related Articles