स्वच्छता अपनाना है, वोट डालने जाना है: लक्ष्य पाठक
भोपाल । शा. कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शुक्रवार को “शहीद दिवस (पखवाड़ा) स्मरण श्रृंखला स्वच्छता कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता अभियान” के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर के अंदर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमे महाविद्यालय के व्यर्थ कचरे को इखट्टा कर नगर निगम की कचरा गाड़ी में डाला गया व परिसर में सफाई की गई। साथ ही स्वच्छता ही सेवा की थीम पर एवं मतदाता जागरूकता के विषय पर वाल पेंटिंग भी की गई। यह गतिविधि कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा राजपूत मैडम एवं कैंपस एंबेसडर वरिष्ठ स्वयंसेविका प्रियंका समुद्रे, कैंपस एंबेसडर कुशाग्र शर्मा एवं स्टेट कैंपर अजय सिंह परिहार के मार्गदर्शन में स्वच्छता एंबेसडर जय वर्मा, सलोनी धाकड़, लक्ष्य पाठक के नेतृत्व में की गई, जिसमे महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. कलावती कोरी मैडम एवं सुश्री योगिता सोनी मैडम उपस्थित रही, व स्वयंसेवक शुभी त्रिपाठी, नेहा मेहरा, रेनुका शक्या, मानसी किर, प्राची मेहरा, रितेश धारकर, आयुष गुप्ता, अभी खरया, आकाश रावत, ओमप्रकाश साहू, विनीत राजपूत ने अपनी सहभागिता दी।