Uncategorized

11 नकबजनी के मामलो का आरोपी 54 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार

भोपाल । थाना कोलार द्वारा मुखबिर की सूचना पर अब्बास नगर पुलिया के पास अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी के गिरफ्तार होने पर पता चला कि। आरोपी शातिर बदमाश को काफी समय से फेरा चल रहा था। से मुखबिर द्वारा बताये अनुसार हुलिये के एक व्यक्ति को बिना नंबर की मो.सा. से 54 लीटर अवैध देशी शराब कीमती 21000 रू के क्वार्टर बेचते हुये पकङा जिसने पूंछताछ पर अपना नाम पता भीम गौङ अब्बास नगर कोलार रोड स्थायी पता जिला सीहोर का होना बताया ।

 आरोपी के कब्जे से कुल 54 लीटर अवैध देशी शराब कीमती 21000 रू व बिना नंबर की मोटरसाईकिल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर अप.क्रमांक 278/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । आरोपी भीम गोंड थाना कोलार रोड के चोरी के कुछ मामलो मे प्राप्त फुटेज के संदेही के हुलिया से मिलने पर आरोपी भाम गोंड से पूंछताछ करने पर थाना कोलार रोड क्षेत्र मे नवंबर 2023 से मार्च 2024 के दौरान चोरिया करना स्वीकार किया । 

Related Articles