Uncategorized

निगम स्वामित्व के तालाबांे में संचालन हेतु 132 नाव का किया गया है पंजीयन

 भोपाल । निगम स्वामित्व के तालाबा में बोट, नाव,क्रूज संचालन हेतु पंजीयन एवं वार्षिक शुल्क जमा करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। शुक्रवार को मेन्यूअल बोट व पेडल बोट संचालकों ने 61 बोटों का पंजीयन निर्धारित शुल्क जमा कर कराया। अभी तक विभिन्न प्रकार की 132 बोट्स/नाव का पंजीयन किया जा चुका है जबकि 01 मेन्यूअल नाव का वार्षिक शुल्क भी जमा किया गया है। 
 निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम के झील संरक्षण प्रकोष्ठ द्वार0ा निगम स्वामित्व के बड़े तालाब, छोटा तालाब, शाहपुरा तालाब, मोतिया तालाब, सिद्दीक हसन खां तालाब, मुंशी हुसैन खां तालाब एवं चार इमली तालाब में नावों/बोट्स के संचालन हेतु स्थायी आदेशानुसार पंजीयन एवं वार्षिक शुल्क की राशि जमा कराकर नावों/बोट/क्रूज का पंजीयन एवं संचालन की कार्यवाही के क्रम में 27 मेन्यूअल बोट्स का पंजीयन किया गया जबकि 34 पेडल बोट्स का रजिस्टेªशन संचालकों ने कराया।  
 निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी द्वारा जारी स्थायी आदेशानुसार निगम स्वामित्व के तालाबों में 10 सीटर तक की मेन्यूअल बोट/नाव/कश्ती के पंजीयन हेतु 200 रुपये तथा वार्षिक शुल्क के रूप में 6 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई है जबकि 04 सीटर पेडल बोट, 05 सीटर मोटर बोट/स्कूटर/पेरासिलींग बोट/जलपरी के पंजीयन हेतु 300 रुपये तथा वार्षिक शुल्क 12 हजार रुपये, क्रूज संचालन के पंजीयन हेतु 500 रुपये तथा वार्षिक शुल्क हेतु 15 हजार रुपये, मतस्य पालन हेतु उपयोग की जाने वाली नाव,कश्ती,बोट का केवल 200 रुपये पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स गतिविधियों हेतु नाव, रोविंग,मोटर बोट,सेलिंग बोट आदि के पंजीयन हेतु 200 रुपये तथा वार्षिक शुल्क के रूप में 02 हजार रुपये निर्धारित किए है। तालाबों में नाव/बोट/क्रूज आदि का संचालन निर्धारित शर्तों के अनुसार किया जाएगा। 

Related Articles