Uncategorized
15 हजार वनरक्षक को वर्दी भत्ते का लाभ नहीं मिला
भोपाल। वन विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद वन विभाग के कार्यपालिका वन कर्मचारी वन क्षेत्रपाल वन क्षेत्रपाल वनपाल के नवीन वर्दी भत्ता राशि में वृद्धि करने के आदेश जारी कर दिए हैं लेकिन इस आदेश में वन विभाग ने 15000 वनरक्षक को वर्दी भत्ता की राशि में की गई वृद्धि के लाभ से वंचित कर दिया आदेश में वनरक्षक पद का उल्लेख नहीं है जबकि वनरक्षक वन विभाग में 15000 की संख्या में पूरे प्रदेश में कार्यरत हैं वन रक्षक वन विभाग की रीड की हड्डी है वन कर्मचारी मंच ने प्रधान मुख्य संरक्षक को पत्र लिखकर मांग रही है कि वन रक्षकों को भी शासन द्वारा वर्दी भत्ता राशि मैं की गई वृद्धि का लाभ तत्काल दिया जाए।मध्य प्रदेश वन कर्मचारी मंच के प्रांतअध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि वन विभाग में 21 000 कार्यपालिका वन कर्मचारी कार्यरत हैं जो पुलिस के समान ही वर्दी पहनकर वनों की रक्षा करते है वन कर्मचारी मंच की मांग पर 11 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन कर्मचारी के वर्दी भत्ता राशि में वृद्धि करने की घोषणा करी थी इसके पालन में मध्य प्रदेश शासन वन विभाग ने 6 अक्टूबर 2023 को कार्यपालिका वन कर्मचारियों के वर्दी भत्ता राशि मैं ₹25०० सौ की वृद्धि का नवीनीकरण करते हुए वर्दी भत्ता राशि प्रारंभिक राशि 5000 एवं नवीनीकरण वर्दी भत्ता राशि 2500 करने के आदेश जारी करें है लेकिन इस आदेश में वनरक्षक को नवीनीकरण वर्दी भत्ता राशि का लाभ देने का उल्लेख नहीं किया गया है जिस कारण प्रदेश के 15000 वंनरक्षकों में असंतोष व्याप्त हो गया है ।