Uncategorized

आईसीयू में डॉक्टर पर 16 वार, नासिक में सभी अस्पताल बंद

नासिक, । एक तरफ जहां महाराष्ट्र में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल चल रही है, वहीं नासिक में एक डॉक्टर के साथ मारपीट और जानलेवा हमला करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. खबर है कि नासिक के सुयोग अस्पताल के निदेशक पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला किया. हमले में गंभीर रूप से घायल होने के कारण डॉक्टर का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. खास बात यह है कि यह चौंकाने वाली घटना शुक्रवार शाम को पालकमंत्री की बैठक में अपराध नियंत्रण पर चर्चा के बाद हुई है. इसलिए यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या नासिक में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात नासिक के पंचवटी स्थित सुयोग अस्पताल में डॉ. कैलास राठी के साथ मारपीट और उनपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस हमले में सुयोग हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. कैलास राठी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. डॉ. कैलास राठी के सिर और गर्दन पर कोयता से वार किया गया. यह घटना सुयोग अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हुई। इस घटना के बाद इलाज करा रहे मरीजों में डर का माहौल बन गया है. इस हमले के बाद डाॅ. राठी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला के पति और अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी ने वित्तीय विवाद के कारण इस हमले को अंजाम दिया. पंचवटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार सुयोग अस्पताल कैलास राठी का है। शुक्रवार रात संदिग्ध आरोपी उनसे मिलने आया था। तभी आरोपी डॉ. कैलास राठी से चर्चा शुरू की. लेकिन इस दौरान नोकझोंक हो गई. इसके बाद आरोपी डॉ. राठी पर कोयता से हमला किया। आरोपी ने डाॅ. राठी के सिर और गर्दन पर 15 से 16 वार किए और वहां से भाग गए। चीख-पुकार सुनकर अस्पताल का स्टाफ राठी के पास पहुंचा। स्टाफ ने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर एक डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले के बाद नासिक में शनिवार को सभी अस्पतालों की सेवाएं बंद रखकर डॉक्टरों द्वारा अपना विरोध दर्शाया गया. कहा गया है कि डॉक्टर हड़ताल पर जा रहे हैं और विरोध स्वरूप उन्होंने यह रुख अपनाया है. हालांकि भर्ती मरीजों का इलाज किया जाएगा।

Related Articles