Uncategorized

19 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त, धरे गए दो युवक

 कटनी। रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दो युवकों को प्रतिबंधित गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से अलग-अलग लगभग 4 लाख रूपए कीमती 19 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि प्लेटफार्म क्रमांक 5 में दो युवक बैग में गांजा लेकर खड़े हैं। मुखबिरों से मिली इस सूचना की तस्दीक के लिए रेल पुलिस मौके पर पहुंची तो दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिल गए। जिसमें उत्तरप्रदेश चित्रकूट जिले के सरघुआ थाना अंतर्गत ग्राम सुरसेन निवासी 27 वर्षीय टिक्कू उर्फ अवनीश पिता मनोज कुमार पांडे व चित्रकूट के कर्वी थाना अंतर्गत कसहाई निवासी 21 वर्षीय मोनू उर्फ रमाकांत पिता रेवतीरमण वर्मा शामिल है। दोनों युवकों के बैग से अलग-अलग 3 लाख 94 हजार रूपए कीमती 19 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8, 20 के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles