Uncategorized
लोक अदालत में 2 लाख 2 हजार 642 प्रकरणों का हुआ निराकरण
भोपाल । मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष अमिताभ मिश्र एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एस.पी.एस. बुन्देला के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला न्यायालय भोपाल, राजस्व न्यायालयों, नगर निगम, विद्युत विभाग एवं पुलिस थानों में समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया ।
लोक अदालत शिविर में राजीनामा के आधार पर कुल 2,02,642 मामलों का हुआ निराकरण, राशि रूपए 13,66,42,247/- की वसूली/अवार्ड पारित, विभागवार निराकृत प्रकरण न्यायालयों के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन निराकृत प्रकरण 932, राजस्व विभाग संबंधित निराकृत कुल प्रकरण 19188, नगर निगम विभाग संबंधित निराकृत कुल प्रकरण 105028, विद्युत अधिनियम संबंधित निराकृत प्रकरण 22329, यातायात नियमों के उल्लघन संबंधी ई-टैफिक चालान 8818, पुलिस विभाग से संबधित निराकृत कुल प्रकरणों की संख्या 46347 का निराकृत किए गए।
लोक अदालत शिविर के माध्यम से समाधान आपके द्वारा योजना अनुरूप न्यायालयों के सिविल एवं आपराधिक प्रकरण तथा राजस्व न्यायालयों में लंबित तथा पूर्ववाद प्रकरणों का निराकरण सुलह समझौते के द्वारा किया गया। साथ ही विद्युत, राजस्व, नगरीय निकाय, वन विभाग के प्रकरणों सहित आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, गैस कनेक्शन, सी.एम. हेल्पलाईन, समग्र आई.डी. आदि के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकृति के प्रकरणों का निराकरण किया गया।