Uncategorized
2 अधिकारी को किया गया निलंबित, 2 को कारण बताओं नोटिस जारी
कोरबा । छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव ने कोरबा जिले के चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण और अमानक कार्य होने केआरोप में पर बड़ी कार्यवाही की है। पीडब्ल्यूडी, कोरबा के दो अधिकारियों उप अभियन्ता उपसंभाग-2, कटघोरा को निलंबित कर दिया गया है साथ ही तत्कालीन ईई और एसडीओ उप सम्भाग कोरबा को कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिवस के भीतर जवाब देने हेतु निर्देशित किया गया है। गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के आरोप पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव के सख्त तेवर से महकमे में हड़कंप मच गया है। मंत्रालय से अनुविभागीय अधिकारी और उप अभियंता का निलंबन आदेश जारी किया गया है।