Uncategorized

पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 20 की मौत

बैंकाक । थाईलैंड में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके से बुधवार को 20 लोगों की मौत हो गई। समरकुन सुफान बुरी रेस्क्यू फाउंडेशन के क्रित्सदा माने-इन ने कहा मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हम सही संख्या की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं। सुफान बुरी प्रांत में स्थानीय बचाव कर्मियों ने ऑनलाइन तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें दिखाई दे रहा है कि फैक्ट्री पूरी तरह नष्ट हो गई है।

Related Articles