Uncategorized
तकनीकी खामियों के कारण वोट नहीं डाल पाए चुनाव ड्यूटी में लगे 25% कर्मचारी
भोपाल। चुनाव ड्यूटी में लगे प्रदेश के कर्मचारी दूसरे जिले की विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी लगने के कारण वोट नहीं डाल पा रहे हैं। 6 नवंबर से 9 नवंबर तक चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का मतदान कराने का चुनाव आयोग ने निर्णय लिया था लेकिन 3 दिन में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को मतदान करने में तकनीकी खामियां होने के कारण काफी दिक्कतें हुई है। चुनाव ड्यूटी में लगे 25% कर्मचारी मतदान नहीं कर पाए हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मांग करी है कि चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त कर्मचारी का मतदान सुनिश्चित करने की कार्रवाई की जाए।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि जिन कर्मचारियों का वोट मुख्यालय या दूसरी विधानसभा में है उनको छुट्टी देकर मतदान करने की व्यवस्था निर्वाचन आयोग को करना करे प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को फॉर्म 12 भरने को दिया गया इसके भरने पर कर्मचारियों को डाक मतपत की सुविधा मिलती है । डाक मत प्राप्त होने के बाद कर्मचारी अपना वोट अपने क्षेत्रीय विधानसभा के उम्मीदवार को दे सकता है सैकड़ो कर्मचारी है जो अपने स्थाई निवास से अन्य स्थान पर पदस्थ हैं वहां उनका मतदान केंद्र नहीं है और ना ही वहां का उनका वोटर कार्ड ही है। कर्मचारी स्थानांतरण होने एवं नई नियुक्ति होने के कारण दूसरे विधानसभा पर कार्यरत हैं। कर्मचारी का मतदान केंद्र एवं वोटर कार्ड उसके स्थाई निवास का है जिस कारण कर्मचारियों को मतदान करने में परेशानी हो रही है । कर्मचारी लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति शत प्रतिशतकरना चाहता है चुनाव आयुक्त कर्मचारियों के मतदान में आ रही समस्याओं का तत्काल निराकरण करें।