Uncategorized

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के मासिक वेतन में हुई 25%की वेतन वृद्धि

भोपाल। राज्य स्तरीय श्रम सलाहकार मंडल की बैठक में प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी श्रमिको के वेतन में वर्तमान मासिक वेतन की 25 प्रतिशत राशि की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर हजारों दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के मासिक एवं दैनिक वेतन में 1 अप्रैल 2023 से वर्तमान महंगाई को देखते हुए वृद्धि करनी की मांग करी थी।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश के शासकीय अधृशासकीय विभागों के अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिको को इस भीषण महंगाई में ₹10 हजार रुपए मासिक वेतन भी नहीं मिल रहा था मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच सरकार से कुशल ,अर्ध कुशल, अकुशल श्रमिक के रूप में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के वेतन में वर्तमान महंगाई के अनुरूप वेतन वृद्धि की मांग कर रहा था सरकार ने संगठन की मांग पर विचार करके सकारात्मक निर्णय लेकर कुशल श्रमिक का वेतन 9653 रुपए से बढ़ाकर ₹12012 रुपए अर्ध कुशल श्रमिक का वेतन ₹9445 से बढ़ाकर ₹11752 अकुशल श्रमिक का वेतन 9233 रुपए से बढ़ाकर 11466 रुपए करने का निर्णय लिया है यह वेतन वृद्धि 1 अप्रैल 2023 से माह सितंबर 2023 तक के लिए लागू होगी सरकार की इस वेतन वृद्धि का लाभ पूरे प्रदेश में शासकीय अधृशासकीय विभागों में मासिक एवं दैनिक वेतन पर कार्यरत लाखों दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को मिलेगा दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के वेतन में 25% की वृद्धि महंगाई को देखते हुए करने पर कर्मचारी मंच के अशोक पांडे, भागीरथ विश्वकर्मा, शिवप्रसाद सांगुले, सुनील पाठक, सत्येंद्र पांडे, भगवानदास बिल्लोरे, श्याम लाल विश्वकर्मा, के के कहार, नन्नू लाल मालवीय आदि ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
                              

Related Articles