Uncategorized

250 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद

आरोपी विगत माह से माइनर एक्ट के मामले में चल रहा था फरार 


भोपाल । थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एनडीपीएस के प्रकरण मे फरार आरोपी राजेश शर्मा पंडित नयापुरा कोलार मे सामुदायिक अस्पताल के पीछे देवबाबा मंदिर के पास खडा है । प्राप्त सूचना वरिष्ठ अधिकारयों को अवगत कराकर नयापुरा कोलार देवबाबा मंदिर के पास बने सामुदायिक अस्पताल के पीछे लगे बिजली के खंभे के नीचे घेराबंदी कर पकडा तो उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम राजेश शर्मा उर्फ पंडित पुत्र गौरीशकंर उम्र 53 साल निवासी मकान नबंर एफ-119 गरीब नगर झुग्गी नयापुरा कोलार भोपाल का रहने वाला बताया जिससे अपराध सदर के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया तथा आज से करीबन 1 माह पहले शाहजहाँनाबाद निवासी मोह. ताहिर से 800 ग्राम चरस खरीदना बताया तथा जिसमें से कुछ चरस फुटकर फुटकर बेचना बताया तथा बची हुई चरस अपने जींस के दाहिने जेब मे रखी होना बताया । 
बाद आरोपी राजेश शर्मा उर्फ पंडित के द्वारा उसकी जींस की दाहिनी जेब में से एक काली रंग की पन्नी निकाली जिसके अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ एक खुला हुआ पैकेट था जिसके अदंर काले मटमैले नमीयुक्त एवं गंधयुक्त पदार्थ रखा था आऱोपी के द्वारा उक्त पैकेट स्वंय का होना बताया एवं पैकेट के अंदर रखा पदार्थ चरस होना आरोपी के पास से कुल वजन 250 मादक पदार्थ चरस ग्राम होना पाया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाइंड पर लिया गया है ।

Related Articles