Uncategorized

तलाक के 3 साल बाद महिला ने शादी का वीडियो देख लगाई फांसी

भोपाल । शहर के खजूरी थाना इलाके में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका का अपने पति से तलाक हो गया था, जिसके बाद वह तनाव में रहने लगी थी। बताया गया है कि उसने अपनी शादी की वीडियो देखने के बाद फांसी लगाई थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खजूरी सड़क इलाके में रहने वाले अनोखी लाल की 29 वर्षीय बेटी आरती की शादी साल 2015 में सीहोर निवासी युवक से हुई थी। उसका पति खेती-किसानी करता था। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि शादी के दौरान आरती किसी निजी कंपनी में नौकरी करती थी। शादी के बाद उसकी नौकरी छूट गई थी, करीब डेढ़ साल तक तो उसका वैवाहिक जीवन ठीक ठाक चलता रहा। लेकिन इसके बाद आरती ने पति से कहा कि वह दोबारा नौकरी करना चाहती है। पति ने उसे नौकरी करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दंपत्ति के बीच मनमुटाव हो गया था। ससुराल में लगतार विवाद बढ़ने पर छह महीने बाद आरती को उसके पिता अपने घर लेकर आ गए थे। कुछ समय बाद आरती ने कुटुंब न्यायालय में तलाक का आवेदन दिया। जिस पर साल 2020 में आरती का अपने पति से तलाक हो गया और तलाक के बाद बीते तीन सालो से वह पिता के घर पर रह रही थी। परिवार वालो ने पुलिस को आगे बताया कि पति से तलाक हो जाने के एक साल बाद तक तक आरती का स्वास्थय ठीक रहा। लेकिन साल 2022 में आरती को मानसिक तनाव की शिकार होती चली गई। डिप्रेशन के कारण आरती मानसिक रूप से बीमार रहने लगी। परिवार वाले दो सालो से उसका इलाज करा रहे थे। बताया गया है कि सोमवार को आरती ने अपनी शादी का वीडियो, देखा था। इसके बाद से वह चुपचाप थी। मंगलवार अलसुबह करीब 4 बजे परिजनो को आरती का शरीर कमरे में फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। परिवार वालो ने उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है।

Related Articles