Uncategorized

48 घण्टे में 12 आरोपियों से जप्त की 339.27 लीटर अवैध शराब

भोपाल के कई जगहों पर की जा रही थी शराब की तस्करी ।


थाना क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार ।

आरोपियों से जप्त की 324 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब ।
आरोपी भोपाल एंव रायसेन की शराब दुकानों से फुटकर फुटकर खरदीकर गांव देहात में घूम फिर कर बेचते थे शराब

 

भोपाल ।
राजधानी में पुलिस के द्वारा महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर शहर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ विगत दिनों सेवाभियां चलाया जा रहा है। इस दौरान शहर में एक दर्जन स्थानों पर पुलिस को मुखबिर के द्वारा शराब बेचने, तस्करी को लेकर सूचना प्राप्त हुई। जिसपर पुलिस ने दल का गठन कर अलग अलग क्षेत्रों में सूचना के आधार पर कार्यवाही की । इस दौरान क्राइम ब्रांच पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की। 
बरखेडा : मुखबिर द्वारा सुचना मिली की दो व्यक्ति बरखेडा नेहरू मार्केट के गोविंदपुरा मे प्लास्टिक की सफेद बोरी मे शराब रखकर लुकछिप कर बेच रहे है सूचना विश्वनीय होने पर श्रीमान थाना प्रभारी महोदय एंव वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराया गया जिन्होने तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया । बाद मुखबिर द्वारा बताये स्थान बरखेडा नेहरू मार्केट के गोविंदपुरा के पास दुकानो की आडो से छुपकर देखा व स्टाफ को दिखाया कि जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये अनुसार दो व्यक्ति सफेद प्लास्टिक की बोरी रखे खडे है । जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिनका नाम पता पूछा तो अपना अपना (1) संजय तिवारी पिता राधेश्याम तिवारी उम्र 40 साल निवासी म.न. 640 नेहरू मार्केट के पास डबल स्टोरी बरखेडा भेल भोपाल (2) नेमा राव पिता रिखई उम्र 48 साल निवासी म.न. 473 एन-2 ई सेक्टर बरखेडा भेल गोविंदपुरा भोपाल का बताया । बाद में दोनो संदेहियो के पास रखे बोरियो की तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 24.93 लीटर अंग्रेजी व 14.70 लीटर देशी शराब पायी गयी मिली । दोनो संदोहियो के शराब के संबंध मे पूछताछ किया जो स्वयं की होना बताया । जिनसे शराब बेचने की संबंध में वैध लाइसेंस मांगा तो नही होना बताया कि आरोपीगण अवैध रूप से शराब रखे हुये पाये गये उनका कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट का होने से विवेचना में लिया गया ।
गोविन्दपुरा : मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति मुन्ना जैसवाल की कबाडी की दुकान के सामने सफेद रंग की बोरी में रख कर शराब बेच रहे है की सूचना विश्वनीय होने पर थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराया गया जिन्होने तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया बाद हमराह स्टाफ व गवाहान के मुखबिर द्वारा वताये स्थान मुन्ना जैसवाल की कबाडी की दुकान के सामने गोविन्दपुरा पहुचा जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी लिये खडा मिला जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकडा जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम दशरथ मासले पिता धनीराम मासले उम्र 46 साल निवासी म.न 1154 सी सेक्टर अन्ना नगर थाना गोविन्दपुरा भोपाल का बताया जिससे मिले सफेद रंग की बोरी की तलाशी लिया तो बोरी में देशी शराब के 18 क्वाटर प्रत्येक180 ML एवं 36 क्वाटर लाल मसाला प्रत्येक180 ML कुल 54 क्वाटर 9 लीटर लगभग कीमत 4300 रूपये लगभग मिली जो स्वयं की होना बताया । आरोपी का कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट का पाया जाने से अपराध विवेचना में लिया गया ।
रातीवड : मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति पीठ पर काले रंग की बैग टांगे हुए हीरो डीलेक्स से वी एन एस हास्पीटल के सामने मेन रोड थाना रातीवड के पास शराब रख कर बेच रहा है । यदि जल्दी नही पकडा गया तो वह पूरी शराब बेच कर निकल जायेगा । सूचना विश्वनीय होने से हमराह स्टाफ व गवाहान के साथ समय कम होने के कारण सीधे घटना स्थल पर रवाना हुआ मुखबिर द्वारा वताये स्थान वी एन एस हास्पीटल के सामने मेन रोड थाना रातीवड पहुचा जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति पीठ पर काले रंग की बैग लिये हीरो डीलेक्स लिये खडा मिला जिससे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो अपना नाम पप्पू उर्फ रहमान अली पिता सलीम अली उम्र 54 साल निवासी राहुल नगर झुग्गी टेकरी थाना बैरागढ भोपाल का बताया जिसके बैग की तलाशी लिया तो बैग के अंदर दो पेटी देशी शराब की प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर प्रत्येक 180 ML कुल 100 क्वाटर 18 लीटर कीमत 9000 रूपये मिली जो स्वयं की होना बताया । जिससे शराब बेचने के संबंध में वैध लाइन्सेस मांगा तो नही होना बताया । अवैध शराब पाया जाने पर आरोपी का कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने अपराध विवेचना में लिया गया ।
कटारा हिल्स : मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नहर के पास भगवती नगर झुग्गी कटारा हिल्स से अवैध रूप से शराब बेच रहा है, जिसके पास कोई लायसेंस नही है । मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों एवं हमराही बल को अवगत कराकर मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर पहुँचे जहां पर कटारा पुलिया भगवति नगर के पास एक व्यक्ति पुलिस की गाङी को आता देख भागने लगा। जिसे घेराबन्दी कर पकङकर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम कमलेश उर्फ मोसिया पिता नारायण सेन उम्र 50 साल निवासी भगवती नगर झुग्गी थाना कटारा हिल्स भोपाल बताया जिसके भागने का कारण पूछने पर उसके द्वारा बगल में रखी एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में रखी मिली जिससे बोरी के अन्दर शराब दिखाई जो गोवा के कुल 19 लीटर शराब पाई जाने पर उससे शराब रखने का लाईसेंस पूछने पर उसके द्वारा कोई लाईसेंस नहीं होना बताया । कमलेश से अपराध के सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु उससे पूछताछ कि कमलेश द्वारा की निशादेही पर उसके द्वारा आगे चलकर कमलेश के घर के अन्दर लोहे के बक्से में से सफेद देशी प्लेन मदिरा के कुल 57 लीटर शराब एवं 25 लीटर लाल मदिरा मिली । आरोपी से कुल 101 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब जप्त होने से आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
 मानसरोवर काम्पलेक्स: मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले बैग मे शराब लिये हुये मानसरोवर काम्पलेक्स नाले के पास खड़ा है जिसको तत्काल दबिश दी जाये तो पकड़ा जा सकता है कि सूचना पर मय हमराह के प्रायवेट वाहन से रवाना होकर मानसरोवर काम्पलेक्स नाले के पास पहुँचा एक व्यक्ति काला बैग लिये हुये खड़ा था जिसको हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछा तो अपना नाम अरुण अहीरे पिता रामदास अहीरे उम्र 28 साल निवासी म.न. 600 बंगाली कालोनी पंचशील नगर थाना टीटीनगर का होना बताया जिसका बैग चैक करने पर उसमे 50 क्वार्टर देशी मसाला 180 एमएल क्षमता के सीलबंद मिले । इतनी मात्रा मे शराब ऱखने के संबंध मे अरुण से बैध दस्तावेज मांगे गये जो कोई भी दस्तावेज पेश नही कर सका और न ही कोई संतुष्टीपूर्वक जबाब दिया । आरोपी अरुण अहीरे का जुर्म धारा 34 आबकारी अधिनियम का पाये जाने से आरोपी के कब्जे से मिले 180 एमएल क्षमता वाले सीलबंद 50 क्वार्टर देशी मसाला को जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी का जुर्म जमानती होने से समक्ष गवाहन धारा 41 क जाफौ का नोटिस देकर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया बाद हमराह के थाने वापिस आ रहा था
बिट्टन मार्केट : मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बिना नंबर की काले रंग की एक्टिवा के आगे प्लास्टिक की बोरी मे देशी शराब तथा एक काले रंग का बड़ा बैग जिसमे भी देशी शराब रखा है जो बिट्टन मार्केट पेट्रोल पंप के आगे मजार के पास खड़ा है जिसको तत्काल दबिश दी जाये तो पकड़ा जा सकता है की सूचना प्राप्त वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराकर मय हमराह प्रायवेट वाहन से रवाना होकर बिट्ट्न मार्केट पेट्रोल पंप के आगे मजार के पास पहुचा जहां मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति बिना नंबर की एक्टिवा पर काला बैग रखे हुये बैठा मिला जिसको हमराह की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछा तो अपना नाम अजय लोंडे पिता कन्हैया लोंडे उम्र 32 साल निवासी म.न. 985 कालीजी का मंदिर के पास बंगाली कालोनी पंचशील नगर भोपाल का होना बताया । अजय लोंडे की एक्टिवा के पीछे रखे काले रंग के बैग को खोलकर देखा तो उसमे 180 एमएल क्षमता वाले देशी मदिरा प्लेन के 150 क्वार्टर सीलबंद मिले तथा एक्टिवा मे आगे पैरदानी पर एक प्लास्टिक की बोरी जिसको खोलकर चैक करने पर उसमे भी 180 एमएल क्षमता वाले देशी मदिरा प्लेन के 150 क्वार्टर सीलबंद मिले। अजय लोंडे से इतनी अधिक मात्रा मे शराब रखने के संबंध मे बैध लाईसेंस मांगा जो नही होना बताया। आरोपी के पास से कुल 300 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन के कुल 54 लीटर शराब व बिना नंबर की एक्टिवा जप्त कर अपराध पंचीबद्ध किया गया ।
चेतक ब्रिज : मुखबिर ने रूबरू होकर सूचना दिया कि चेतक ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति अंग्रेजी शराब लेकर बेचने के लिये खडा है सूचना से विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिन्होने कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया बाद में मुखबिर सूचना स्थान चेतक ब्रिज के नीचे एएमपी नगर भोपाल पहुँचा । जहा दूर से खडे होकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी पर एक सफेद रंग का थैला लिये खडे दिखा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा । जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम संदीप पटेल पिता नरेन्द्र पटेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम कुसनेर थाना पनागर जिला जबलपुर हाल पता अंग्रेजी कलारी के पास अन्ना नगर भोपाल का रहने वाला बताया । संदीप पटेल के पास रखे सफेद रंग के थैले को चेक किया तो उसमे अंगेजी वाईन की कुल 24 बाटल प्रत्येक 750ML की रखी मिली । जिसके संबंध मे संदीप पटेल से पूछताछ किया जो बताया कि कलारी से चार चार बाटल करके लाता हूँ और इकठ्ठा करने के बाद स्वयं ही किसी को भी बेच देता हूँ । आरोपी का कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध विवेचना में लिया गया ।
  बंगरसिया: मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति लगभग 40 साल का है जो बालाजी होटल के पास बंगरसिया भोपाल में सफेद कलर की प्लास्टिक की बोरी मे शराब लेकर बेचने जाने के लिये किसी साधन के इंतजार में खडा है विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिन्होने कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया बाद मुखबिर द्वारा बताये स्थान बालाजी होटल के पास बंगरसिया भोपाल पहुँचे जहाँ दूर से खडे होकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति सफेद कलर की प्लास्टिक की बोरी पर बैठा दिखा जिसे जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा । जिससे नाम पता पूंछा जो अपना नाम विजय राय पिता हजारी लाल राय उम्र 40 साल निवासी चीन पहाडी थाना बंडा जिसा सागर हाल पता मीणा जी का मकान मस्जिद के पास बंगरसिया मिसरोद भोपाल का बताया बाद में संदेही विजय राय के पास रखे सफेद कलर की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में 50 क्वाटर प्लेन के सील बंद 65 क्वाटर देशी शराब देशी मसाला के तथा 19 क्वाटर अंग्रेजी शराब सुपर मास्टर के मिले आरोपी विजय राय से उक्त शराब रखने के सबंध में वैध लायसेंस मांगा जो न होना वताया तथा भोपाल एंव रायसेन की शराब दुकानो से फुटकर फुटकर खरदीकर गांव देहात में घूम फिर कर बैंचना वताया आरोपी का कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध विवेचना में लिया गया
 गिरफ्तार आरोपी से जप्त मशरूका की फोटो
 घटना क्रमांक 09 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पुराना नर्मदा भवन के सामने नीले रंग के थेले में रख कर शराब बेच रहा है । प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पुराने नर्मदा भवन के सामने थाना टीटी नगर पहुचा जहा पर एक व्यक्ति नीले रंग के थेले लिये दिखा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश गोंडाने पिता स्व0 श्री झनकलाल गोडाने उम्र 33 साल निवासी म.न टी-1/बी-1 PHE परिसर अर्जुन नगर फेस-2 टीटी नगर भोपाल का होना बताया जिसकी तलाशी लिया तो थेले में गोवा विस्की के 50 क्वाटर 180 ML के सीलबंद मिले संदेही से शराब रखने के संबंध में पूछताछ किया जिसने स्वयं की होना बताया बाद संदेही से शराब रखने के संबंध में वैध लाइसेंस मांगा जो नही होना बताया । आरोपी मुकेश गोडाने का कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
 घटना क्रमांक 10 मुखबिर द्वारा जरिये फोन सूचना दी कि एक व्यक्ति पंचवटी कालोनी ब्रिज के नीचे सब्जी की दुकान से एक व्यक्ति शराब बेच रहा है मुखबिर बताये स्थान पंचवटी कालोनी ब्रिज के ऊपर से देखा तो सब्जी की दुकान की आड में शराब की पेटी रखी दिखी जो शराब बेच रहे था जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रुपसिंह कुशवाह पिता मेघराज सिंह कुशवाह उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 1 टीटी नगर उदयपुरा जिला रायसेन का होना बताया दुकान के पीछे रखी शराब की दो पेटी देशी मदिरा प्लेन की एक पेटी जिसमें 50 क्वाटर 180 ML एवं दूसरी पेटी में लाल मसाल देशी शराब पेटी चेक करने पर 50 क्वाटर 180 ML सभी क्वाटर सीलबंद तथा 14 क्वटार 180 ML अलग खुले सीलबंद मिले । जिसके पास मिली शराब बेचने के संबंध में वैध लाइन्सेस मांगा जो नही होना बताया आरोपी रुप सिंह कुशवाह का कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट तहत दण्डनीय पाये जाने अपराध विवेचना में लिया गया
घटना क्रमांक 11 मुखबिर द्वारा जरिये फोन सूचना दी एक लडका ग्रे रंग की स्कूटी जिसका नंबर MP04UJ 6001 पर चार पेटी शराब की लेकर अशोका गार्डन तरफ से छोला की ओर जा रहा है वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए द्वारका नगर अंडर ब्रिज के पास पहुचे खडे होकर उक्त नंबर की गाडी का इंतजार कर रहै थे कि उसी समय उक्त नंबर की गाडी स्टेशन की तरफ से आते दिखी जैसे ही उसे हाथ देकर रोका तो वह गाडी मोड कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक उर्फ कल्लू कुचबदिया पिता विन्द्रावन कुचबदिया उम्र 28 साल निवासी म.न 36 गली नंबर 04 द्वारका नगर स्टेशन बजरिया भोपाल का होना बताया जिसके पास मिली शराब की पेटी के संबंध में पूछताछ किया एवं रखने व ले जाने के संबंध में वैध लाइन्सेस मांगा जो नही होना बताया एवं पास मिली गाडी दोस्त से मांग कर लाना बताया पास मिली पेटियों को चेक करने पर तीन पेटी लाल देशी शराब मसाल 50-50 क्वाटर सीलबंद मिले एवं एक पेटी में प्लेन देशी शराब 50 क्वाटर सीलबंद कुल 200 क्वाटर मिले प्रत्येक क्वाटर में 180 ML शराब की मात्रा है आरोपी का कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट का पाया जान से मौके पर मिली 4 पेटी देशी शराब कुल 200 क्वाटर 36 लीटर एवं स्कूटी कुल कीमत 90 हजार आबकारी एक्ट का पाया जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

Related Articles