Uncategorized

मध्यप्रदेश स्टेट पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भोपाल का 38 वां स्नेह मिलन समारोह संपन्न

भोपाल । राजधानी में रविवार को मध्य प्रदेश स्टेट पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भोपाल का 38 वां वार्षिक स्नेह मिलन समारोह एवं वरिष्ठ जन व प्रतिभा सम्मान समारोह स्थानीय वृंदावन गार्डन में संपन्न हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना थे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन से हुआ तत्पश्चात जीवन के 75 बसंत पूर्ण करने वाले वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया जिसमें सर्व श्री विजय शुकुल, श्री सुभाष अत्रे, श्री जेएल राठौड़, श्री केएस तोमर, श्री संतोष पाठक आदि सम्मानित हुए । संगठन के संरक्षक और 97 साल के सेवानिवृत्त पुलिस उप अधीक्षक श्री एस एस श्रीवास्तव को भी विशेष तौर से सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ सदस्य सम्मान समारोह के पश्चात समारोह में संस्था के पूर्व अध्यक्ष स्व.श्री शंभू नाथ जी शर्मा एवं उनकी पत्नी स्वर्गीया श्रीमती कृष्णा शर्मा जी की स्मृति में, उनके पुत्रों अश्विनी शर्मा एवं राम नाथ शर्मा के आर्थिक सहयोग से, आरक्षक, प्रधान आरक्षक एवं सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रैंक के पुलिस अधिकारीयों के उन प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया व ₹10000 की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर अपने परिवार और पुलिस परिवार को सम्मानित किया है । संस्था के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईपीएस के.बी. शर्मा के द्वारा शासन से यह मांग रखी गई कि केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित सीजीएचएस ( केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना) की तर्ज पर राज्य सरकार भी स्वास्थ्य योजना चलाए या राज्य पुलिस सेवा के अधिकारीयों का सामूहिक बीमा कराया जाए जिससे उनको कैशलेस इलाज की सुविधा सीजीएचएस के समान प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के अंत में संगठन के उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त आईपीएस आर.के. मराठे द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया । कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में संगठन के सदस्यगण परिवार सहित उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजन में संगठन के सचिव नरेंद्र सक्सेना सेवानिवृत्त उप पुलिसअधीक्षक, कोषाध्यक्ष संजय बोरकर सेवानिवृत्त उप पुलिसअधीक्षक, सह सचिव एस के पंथी सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक एवं कार्यकारिणी सदस्य गण जवाहर पटले सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गिरीश बोहरे सेवानिवृत्त उप पुलिसअधीक्षक, राजकुमार शर्मा सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक , सलीम खान सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक, एम एल यादव सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश बोहरे द्वारा किया गया ।

Related Articles