Uncategorized
आपसी झगड़े में महिला सहित 4 घायल
गोसलपुर चौधरी मोहल्ला में वारदात
जबलपुर, । गोसलपुर थाना अतंर्गत कछपुरा चौधरी मोहल्ला में गालियां देने से मना करने की बात पर दो पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर डंडे से हमला कर दिया। मारपीट की इस वारदात में चार लोग घायल हो गए जिनमें एक महिला भी शामिल हैं।
गोसलपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कछपुरा चौधरी मोहल्ला गोसलपुर निवासी ५१ वर्षीय राममिलन चौधरी के घर के सामने गत रात लगभग 8:30 बजे खड़े होकर राजू चौहान और राजन सिंह चौहान हल्ला कर रहे थे। राममिलन चौधरी उनके पास गया तभी गनपत उर्फ गन्नू चौधरी अंदर से डंडा लेकर आया और गालीगलौज कर तू यहां क्या कर रहा है कहने लगा, उसने कहा कि हल्ला किस बात का हो रहा तो इसी बात पर गन्नू चौहान ने डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया जिससे राममिलन चौधरी चक्कर खाकर गिर गया। राममिलन का बेटा सुनील चौधरी और पत्नी सोम बाई बीच बचाव करने आए तो उसकी पत्नी सोम बाई के हाथों में चोटें आ गई। उसके बाद आरोपियों ने मारपीट करने के दौरान जातिगत रुप से अपमानित कर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
वहीं दूसरे पक्ष कछपुरा चौधरी मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय गन्नू उर्फ गनपत चौहान स्थानीय रूप से पत्रकारिता करता है। गत रात लगभग 8:30 बजे वह एवं उसका भाई राजू सिंह चौहान एवं उसके जीजा राजन सिंह चौहान अपने घर की छत पर बैठकर खाना खाने की तैयारी कर रहे थे तभी घर के बाहर दरवाजे के पास गाली गलोज की आवाज सुनाई दी तो उसके बहनोई राजन सिंह छत के ऊपर से आवाज लगाये कि दरवाजे के पास कौन गाली गलोज कर रहा है फिर राजन सिंह छत से नीचे उतरकर बाहर निकलकर देखा तो घर के बाहर दरवाजे में मोहल्ले का राममिलन चौधरी, आकाश उर्फ सुनील चौधरी एवं अन्नू चौधरी आपस में गाली गलोज कर बातचीत कर रहे थे, उसके जीजा राजन सिंह ने गालियां देने से मना किया तो तीनों एक राय होकर गाली गलौज करते हुए जीजा राजन से झूमाझपटी करने लगे। उसने बीच बचाव किया तो तीनों उससे लिपट गए और मारपीट कर डंडे से उस पर हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस ने राममिलन चौधरी की शिकायत पर आरोपी के खिलाप। रिपोर्ट पर धारा रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)व्हीए एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। वहीं गनपत चौहान की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।