Uncategorized
अमरोहा में ओवरटेक करने के दौरान टकराईं कारें, 4 की मौत
अमरोहा । शनिवार रात उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अतरासी मार्ग पर दो कार और एक बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमें गांव हाकमपुर के ग्राम प्रधान सहित 3 युवकों की मौत हो गई।
देहात थाना सीओ अंजलि कटारिया के अनुसार, एक क्रेटा कार अमरोहा से अतरासी की तरफ जा रही थी। कार में प्रधान विशाल के अलावा रजबपुर थानाक्षेत्र के गांव हाकमपुर के ही राजन, मनोज व अंकित भी सवार थे। हादसे के बाद तत्काल आसपास के लोगों ने पलटी कार को सीधा किया और चारों कार सवारों को अस्पताल पहुंचाया। जहां विशाल, राजन (30), मनोज (28) को मृत घोषित कर दिया गया। अंकित को हायर सेंटर रेफर किया गया है। विशाल रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह का भतीजा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे अन्य घायलों को भी निकालकर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ मृतक लोगों की पहचान हो गई है। मृतकों की शिनाख्त करने के साथ ही उनके परिवार के लोगों को भी सूचित किया गया है।