मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के 9 में से 5 बेस्ट कैडेट फाईनल इंटरव्यू के लिये चयनित
भोपाल । गणतंत्र दिवस कैम्प वर्ष 2024 जिसका आयोजन नई दिल्ली के डी०जी० एनसीसी कैम्प में हो रहा है, जिसमे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के कैडेट अपनी पूरी श्रमता और परिश्रम के साथ हिस्सा ले रहे हैं। कैम्प की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ‘बेस्ट कैडेट’ का चयन होता है जिसको प्रधानमंत्री द्वारा पदक दिया जाता है। राज्य निदेशालय का नेतृत्व करने वाले सभी कैडेटों को कठिन चयन प्रकिया से गुजरना पड़ता है और फायरिंग, ड्रिल, लिखित परीक्षा, पब्लिक स्पीकिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट इत्यादि जैसे कठिन सिलेक्शन पार करना पड़ता है। पूरे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय से 9 कैडेटों का चयन हुआ। इन राज्य निदेशालयों के कैडेटों की उसके बाद दिल्ली में फिर से स्पर्धा होती है और अंत में इन में से कुछ ही डी०जी० एनसीसी के फाईनल इंटरव्यू तक पहुँचते हैं। इस वर्ष मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के 9 में से 5 कैडेट फाईनल इंटरव्यू के लिये चुने गए हैं जो कि एक रिकार्ड हैं। यह इन कैडेटों के मजबूत इरादे और परिश्रम का नतीजा हैं और साथ ही इनके इंस्ट्रक्टरों के लगन का नतीजा हैं। इन सभी कैडेटों को फाईनल इंटरव्यू के लिये शुभकामनाये।