Uncategorized

आपरेशन हैलो के तहत लौटाए गए रुपए 7 लाख मूल्य के 51 मोबाइल फोन

झाबुआ । जिले के सायबर सेल द्वारा आपरेशन हैलो के तहत बड़ी संख्या में गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को लौटाए गए है। पुलिस जानकारी अनुसार बरामद कर लौटाए गए मोबाइल की अनुमानित कीमत रूपए 7 लाख है।इस संबंध में जिला सायबर सेल द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी अनुसार जिले के साइबर सेल में कई दिनों से मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतें मिल रही थी। मोबाइल गुमनें संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस साइबर सेल की टीम द्वारा ऑपरेशन हेलो के तहत गुम मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर विभिन्न कंपनियों के कुल 51 मोबाइल बरामद कर आवेदको को प्रदान किये गए है। उक्त खोजे गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 07 लाख रूपये है। उक्त गुमे हुए मोबाइल आसपास के जिलों एवं गुजरात व राजस्थान राज्य से भी बरामद किये गये है। उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा के अनुसार गुम मोबाइल को खोजने हेतु ऑपरेशन हेलो अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Articles