Uncategorized

मदिंर से लौट रही 6 साल की मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर मौत

भोपाल । शहर के अयोध्या नगर थाना इलाके में 6 साल की मासूम बच्ची को तेज रफतार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एम सेक्टर इसरो के पीछे अयोध्या नगर में परिवार सहित रहने वाले सीताराम लोधी मूल रुप से रायसेन जिले के बेगमगंज गोपालपुर का रहने वाले है। करीब तीन साल पहले वह काम की तलाश में परिवार सहित भोपाल आकर ट्रैक्टर चलाने चालक काम कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नि सहित बेटी भारती और बेटा अमित है। भारती निजी स्कूल में केजी सेकेंड में पढ़ती थी। भारती घर के पास ही स्थित मंदिर में रोज अपनी मॉ के साथ दीया जलाने जाती थी। शुक्रवार को शाम के समय वह अकेले ही मंदिर चली गई। दीया जलाकर लौटते समय घर के पास ही मेन रोड पर तेज रफ्तार से जा रहे सीमेंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर की चपेट में आकर मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं आरोपी चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन को जप्त करते हुए फरार चालक की तलाश शुरु कर दी है।

Related Articles