Uncategorized

60 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

भोपाल । थाना कोलार रोड मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सौम्या ग्रीन कालोनी कोलार रोड में बजरंग मंदिर के पास तिराह पर एक व्यक्ति शराब बेचने की फिराक मे खडा हुआ है , सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर एक व्यक्ति 4 प्लास्टिक के पीपो के साथ दिखा जिसे मौके पर घेराबंदी कर पकडा गया । जिसने अपना नाम लक्की राजपूत बंजारी कोलार रोड भोपाल का होना बताया । जिसके पास चार शराब से भरी हुई 15-15 लीटर के पीपे मिले जिन्हे चेक करने पर हाथ भट्टी की महुए की देशी शराब होना पाई गई । आरोपी लक्की राजपूत को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी का आपराधिक रिकार्ड है जिसके विरूद्ध थाना कमला नगर एवं कोलार रोड मे अपराध दर्ज है । 

Related Articles