Uncategorized

सागर के सोना-चांदी व्यापारी के पास मिले 63 लाख

भोपाल । वाहन चैकिंग के दौरान कोहेफिजा पुलिस एक कियो कार से 63 लाख की नगदी बरामद की है। कोहेफिजा थाना टीआई ब्रजेश मर्सकोले ने बताया की हलालपुर बस स्टैंड के पास कियो कार को रोका गया जब कार की तालाशी ली तो उसमें भारी संख्या में नोट मिले। पुलिस के मुताबिक कार नरेंद्र अग्रवाल नामक युवक चला रहा था, उसने पूछताछ में बतया की वह मूलतः सागर जिले का रहने वाला है, और सोना चांदी का कारोबार करता है, ये रुपये भी उसके कारोबार के है। पुलिस ने इतनी बडी संख्या में नोट मिलने के बाद आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है। इधर पुलिस भी अलग से जांच कर रही है, कि ये रुपया आखिर कैसे ओर कहा से आया ।हालांकि पुलिस ने हवाला का रुपया होने से इनकार किया है।

Related Articles