Uncategorized

7 वर्ष की अंजनी बनी कांस्टेबल

एसएसपी ने सौंपा नियुक्ति आदेश

दुर्ग । छत्तीसग़ढ के दुर्ग में 7 साल की मासूम अंजनी भट्ट को बाल आरक्षक के पद पर नौकरी मिली है। दुर्ग के एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने अंजनी को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति के आदेश सौंपा हैं।
दरअसल, बाल आरक्षक के रुप में भर्ती की गई अंजनी के पिता की असामयिक निधन के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची अंजनी के सिर पर एसएसपी गर्ग ने हाथ फेरा और उसे बताया कि अब वह भी पुलिस बन गई है। उन्होंने आत्मीय व्यवहार व अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए परिजनों ने भी आभार जताया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत आरक्षक अतुल भट्ट के आकस्मिक निधन पर परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी। परिवार को किसी भी प्रकार की आवश्यकता में दुर्ग पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान करने का आश्वास्त किया गया। अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी होते ही परिवार जनो ने ख़ुशी जाहिर की और दुर्ग पुलिस को नियुक्ति पत्र प्रदान करने पर आभार भी प्रकट किया।

Related Articles