Uncategorized
मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण के 72 मतदान कर्मी रहे अनुपस्थित
कलेक्टर ने अनुपस्थितों को जारी किये नोटिस
इसमें उपस्थित न रहने पर होगी निलंबन की कार्यवाही
भोपाल । भोपाल में निर्वाचन आयोग द्वारा कर्मचारियों को मतदान प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें द्वितीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन 72 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे। जिस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने उन्हें नोटिस जारी किया है ।अनुपस्थित कर्मियों के लिये एम.वि.एम कॉलेज में 9 नवम्बर 2023 को दो शिफ्ट सुबह 8 से 12 एवं दोपहर 12 से 3 में द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित गया है ।इसमें उन्हें अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।अनुपस्थित रहने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।