Uncategorized

राधारमण पूल कैंपस के 8 विद्यार्थी ट्यूलिप टेक्नोलॉजीज में चयन

चेयरमैन ने कहा- समूह के छात्र देश दुनिया की अग्रणी कंपनियों में कर रहे काम

 
भोपाल । राधारमण समूह परिसर में हाल ही में आयोजित पूल कैंपस में 8 विद्यार्थियों का चयन ट्यूडिप टेक्नोलॉजीस में हुआ है। पुणे स्थित इस आई टी कंपनी द्वारा यह कैंपस सीएस व आईटी ब्रांच के बी टेक, एम टेक व एम सी ए 2024 बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। कंपनी द्वारा ऑनलाइन एप्टीटुड टेस्ट, ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट, टेक्नीकल इंटरव्यू और एच आर इंटरव्यू के द्वारा योग्य विद्यार्थियों का चयन किया गया।  
चयनित विद्यार्थियों को जल्द ऑफर लेटर प्रदान किये जाएंगे।
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विधार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने कहा कि आज देश दुनिया में राधारमण समूह के विधार्थियों अग्रणी कंपनियों में बड़े पैकेज पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राधारमण समूह की विश्वस्तरीय एजुकेशन और ट्रेनिंग विद्यार्थियों को रोजगार व स्वरोजगार दोनों में ही उज्जवल भविष्य प्रदान कर रही है।

Related Articles