Uncategorized

3 साल में 88551 टन गेहूं बर्बाद :, जीतू पटवारी

  भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने विधायक जीतू पटवारी के प्रश्न के उत्तर में लिखित जानकारी देते हुए बताया पिछले 3 वर्षों में 88551 टन गेहूं खराब हुआ है समिति स्तर पर 56600 टन और भंडारण स्तर पर 31951 टन गेहूं खराब हो गया है। समर्थन मूल्य पर इस गेहूं की कीमत 96 करोड़ 58 लाख 93 हजार रुपए की आनी संभावित है लिखित उत्तर में बताया गया कि भारत सरकार से उपार्जित गेहूं के लेखों का सत्यापन होने के बाद ही बांसुरी खाने की जानकारी लगेगी खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 31 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2022 की स्थिति में 1 करोड़ 56 लाख 54 हजार 103 सैनिक गेहूं का स्टॉक रहा है 2021-22,22-23 में 1 करोड़ 74 लाख 19 हजार 625 टन गेहूं उपार्जित किया गया है।

Related Articles