Uncategorized

अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक 10 चक्का ट्रक जप्त

मुरैना । जानकारी के अनुसार दरमियानी रात् में अवैध रेत से भरे 10 चक्का ट्रक नंबर रूक्क06॥ष्ट5745 को सक्सेनापुरा ए0बी0 रोड जप्त कर एक आरोपी (वाहन चालक) को गिरफ्तार किया गया, जिस पर से थाना बामौर में अपराध क्रमांक 554/2023 धास 379,414 ताहि, 18 (1) मध्यप्रदेश खनिज अधिनियम एवं 4 (ए), 21(1) खान और खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

वही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अतिरिक्त अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया की रेट से संबंधित अब सर्चिंग तेज की जाएगी जिससे इस अवैध उत्खनन पर नियंत्रण किया जा सके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शहर में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए भी अब इतिहास के तौर पर सख्त कदम उठाए जाएंगे जिस शहर में आवागमन का मार्ग प्रशस्त हो सके इस मौके पर एसडीओपी बामोर दीपाली चंदोरिया एवं नूराबाद थाना प्रभारी रामबाबू यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles