Uncategorized

घर में घुसकर सो रहे 76 साल के वृद्व की हत्या कर जला दिया

भोपाल। राजधानी के ऐशबाग थाना इलाके में अज्ञात आरोपी द्वारा घर में घुसकर सोते समय 76 साल के वृद्व की हत्या कर लाश को जलाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस आरोपी का सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है। पीएम रिर्पोट में वृद्व सुरेन्द्र जैन के सिर पर वार करने के साथ ही गला दबाकर हत्या किये जाने की बात सामने आई है। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस को संदेह है कि परिवार के नजदीकी ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के मुताबिक इलाके में स्थित पुष्पा नगर ऐशबाग में रहने वाले 76 वर्षीय सुरेंद्र कुमार जैन पुत्र स्व. कुंदन लाल भू-अभिलेखागार से रिटायर्ड थे। उनका बड़ा बेटा रांची झारखंड में नौकरी करता है। वहीं छोटा बेटा गंजबासौदा में डेयरी चलाता है, और अपने परिवार के वहीं रहता है। वृद्व यहॉ वह अपनी बड़ी बहू और पोते के साथ रहते थे। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि रात को खाना खाने के बाद सुरेद्रं टीवी देखने लगे और करीब 11बजे अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। उन्हें सुबह उठने पर चाय पीने की आदत थी। मंगलवार सुबह बहू रोजाना की तरह चाय देने उनके कमरे में पहुंची तो उसे सुरेंद्र का बिस्तर आग के कारण सुलगा हुआ नजर आया। आग लगने से सुरेंद्र कुमार की मौत हो चुकी थी, और उनके कपड़े भी उनके शरीर मे चिपक गये थे। बहू की चीख सुनकर पड़ोसी वहॉ पहुचे और बिस्तर मे सुलग रही आग को बुझाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया था। मृतक की पीएम रिपोर्ट में हत्या की वारदात का खुलासा होने के साथ ही यह भी सामने आया कि वारदात में हथोड़ी, कैची के अलावा शव जलाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का मामला कायम किया है।

Related Articles