Uncategorized

बाइक सवार व्यापारी का नोटों से भरा बैग बाइक सवार बदमाश झपटकर ले उड़े

इन्दौर । बाइक सवार व्यापारी को धक्का देकर दो बदमाश उसका नोटों से भरा बैग झपटकर फरार हो गए। व्यापारी के अनुसार बैग में इकहत्तर हजार रुपए रखे थे। मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। फरियादी आशीष सिंह पिता रतन सिंह चौहान उम्र छत्तीस साल निवासी विजयनगर ने पुलिस को दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार दोपहर 12-30 बजे मोटरसाइकिल से नेमावर रोड पर एक व्यापारी को पैसे देने के लिए जा रहा था। उसने बैग में 71 हजार रुपए रखे थे और उसे गाड़ी के हैंडल पर टांग रखा था। वह नेमावर रोड के पास पहुंचा तभी पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उसे धक्का देकर बैग छीनकर भाग गए। भंवरकुआं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles