Uncategorized

नगर पालिका में सीएमओ से पार्षद पति द्वारा अभद्र व्यवहार सहित गाली गलौज पर दर्ज हुआ मामला, मचा हड़कंप

पार्षद पति पर एफआईआर दर्ज से मचा हड़कंप, नपा अध्यक्ष सहित पार्षदगण थाने पहुंचे

नर्मदापुरम ।जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद में पिछले कुछ समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है जहां नगर पालिका में जनता से टैक्स वसूली के मामले में गबन संबंधी जांच चल रही है।इससे पूर्व नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई गड़बड़ी का मामला विधानसभा तक गूंज चुका है। वहीं दूसरी ओर मंगलवार दोपहर को नगर पालिका कार्यालय में रामजी बाबा मेले की बैठक के उपरांत नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडे से पार्षद पति सेठी चौकसे द्वारा गाली गलौज सहित अभद्रता का मामला भी गर्मा गया, जब सीएमओ संबंधित की एफआईआर दर्ज कराने सिटी कोतवाली थाने पहुंच गए । इसके बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया और देखते ही देखते नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल,विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव सहित पार्षदगण, उनके परिजन सहित कई भाजपा पदाधिकारी भी थाने पहुंच गए। इस दौरान मामले को समझौते के तहत निपटने का प्रयास भी किया गया। इस बीच सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सेठी उर्फ जयप्रकाश चौकसे के खिलाफ धारा 294, 353,186, 506 के बीच मामला दर्ज कर लिया गया। इसके उपरांत पार्षद पति एवम पूर्व पार्षद सेठी जयप्रकाश चौकसे द्वारा भी सिटी कोतवाली में सीएमओ द्वारा अभद्रता किए जाने को लेकर आवेदन दिया गया। इस घटना को लेकर सीएमओ नवनीत पांडे ने बताया कि नगर पालिका में पार्षद कंचन चौकसे के पति सेठी उर्फ जयप्रकाश चौकसे ने सेठानी घाट धर्मशाला में एक दुकान को लेकर मुझ पर दबाव बनाते हुए मुझसे अभद्रता और बहस करते हुए गाली गलौज की। सीएमओ ने बताया कि सेठानीघाट धर्मशाला के नीचे की दुकान क्र 01 जिसे माननीय न्यायालय द्वारा मुन्नालाल गढ़वाल के वारसान राजेश गढ़वाल के नाम से दिये जाने हेतु आदेश पारित किए गए हैं । माननीय न्यायालय के आदेश परिपालन में संबंधित हिमांशु मिश्र (विनोद चौकसे) को दुकान कमांक 01 रिक्त करने हेतु कार्यालयीन पत्र क्रमांक 5439 दिनांक 10-10-2023 को नोटिस जारी किया गया है। उक्त दुकान की फाइल पर मुझसे पुरानी तारीख में आवंटन पत्र पर हस्ताक्षर करने हेतु पार्षद पति सेठी उर्फ जयप्रकाश चौकसे द्वारा अनावश्यक दबाव डाला जाने पर मेरे द्वारा उक्त फाईल पर पुरानी तारीख पर हस्ताक्षर न किए जाने को लेकरं दिनांक 20-02-2024 को संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेला 2024 की पार्षद बैठक के पश्चात् नगर पालिका परिसर में मेरे साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौच करते हुए आक्रोश से हमला करने हेतु मुझे मारने जैसी स्थिति में मेरी ओर बढ़ने लगे। जिस पर उपस्थित मीडिया एवं जनसामान्य द्वारा उन्हें रोका गया। उस दौरान मीडियाकर्मी किसी अन्य विषय पर मुझसे बाइट ले रहे थे, वहां पर भी अवरोध उत्पन्न किया गया। दूसरी तरफ पूर्व पार्षद सेठी उर्फ जयप्रकाश चौकसे का कहना रहा कि सीएमओ कार्यालय में कुर्सी पर नहीं बैठते हैं। जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए हमें चक्कर लगाने पड़ते हैं। सीएमओ अभद्र व्यवहार करते हैं मेरी पत्नी सहित महिला पार्षदों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हैं और अनर्गल आरोप लगाते हैं। सेठानी घाट पर मेरी दुकान के विषय में मेरे द्वारा कोर्ट के परिपालन में पत्र लिखने का आग्रह किया गया था, परन्तु विषय को गलत दिशा में ले जाया गया है। मेरे द्वारा कोई गाली गलौज नही की गई है। दूसरी तरफ नगर पालिका में इस घटना के बाद यह बात भी चर्चा में आ गई है कि नगर पालिका में कुछ पार्षद पतियों का हस्तक्षेप काफी बढ़ा हुआ है। जिसके हस्तक्षेप के कारण नगर पालिका में आए दिन कर्मचारी और पार्षदों के बीच वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है। पूर्व में तो कर्मचारी संघ ने पार्षद पतियों के अनावश्यक हस्तक्षेप को लेकर आवेदन भी दे चुके हैं। फिलहाल नर्मदापुरम सीएमओ नवनीत पांडे से पार्षद पति एवं पूर्व पार्षद सेठी जयप्रकाश चौकसे द्वारा अभद्र व्यवहार, गाली गलौज के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से मामला गर्मा गया है। वही नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव का कहना रहा कि नगर पालिका में ऐसी घटना होना ठीक नहीं है। जिसकी भी गलती हो उसे सामंजस्य बनाना चाहिए। वैसे भी सीएमओ साहब के डेढ़ साल पूर्ण हो गए हैं। उनके द्वारा स्थानांतरण के लिए आवेदन भी दे दिया गया है। हम चाहते हैं कि वह सम्मान पूर्वक यहां से विदा हो। उन्हे पार्षदों की समस्याओं का निराकरण करना चाहिए।

Related Articles