Uncategorized
तेज रफ्तार ट्राले ने मदिंर जा रहे वाहन सवार बीएसएफ पति और पत्नि को रौंदा
फसंकर कई फिट घिसटती गई पत्नि की मौत
भोपाल । कटारा हिल्स थाना इलाके में तेज रफ्तार ट्राले ने दो पहिया वाहन पर जा रहे दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में वाहन सहित ट्राले में फंसी पत्नि काफी दूर तक घिसटती चली गई, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस के अनुसार फेस थ्री, छत्रसाल नगर, अयोध्या नगर में रहने वाले रंजीत कुमार राव बीएसएफ में जवान हैं, फिलहाल उनकी पोस्टिंग दिल्ली में है। उनकी पत्नि रूपा देवी (37) घरेलू महिला थी। कुछ दिन पहले ही रजींत घर आए हुए हैं। रविवार को वह पत्नी रूपा के साथ भोजपुर मंदिर घूमने जा रहे थे। उनके साथ विवाहित बहन का परिवार भी था, जो कार में आगे चल रहा था। रूपा वाहन चला रही थी, जबकि रजींत पीछे बैठै थे, दंपत्ति जीजा सतीष कुमार की कार के पीछे चल रहे थे।रापडिया तिराहा पहुचेन पर रुपा देवी ने बंगरसिया की और मुड़ी तभी सामने से तेज स्पीड से आ रहे ट्राले ने उनके स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में जहॉ रंजीत दूर जा गिरे वहीं रुपा ट्राले के नीचे आकर काफी दूर तक घिसटते हुए चली गई। सूचना मिलने पर कार से आगे चल रहे संतोष कुमान फौरन वापस लौटे और रूपा को इलाज के लिये निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही रूपा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मामला कायम कर ट्राला जब्त करते हुए पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।