Uncategorized

भूतबलि सागर महाराज के अंतिम दर्शन करने उमड़ी-भारी भीड़

सीहोर । दिगंबर जैन मुनि भूतबलि सागर महाराज की समाधि आष्टा के दिगंबर जैन मंदिर में हो गई। जैन मुनि का डोला शहर के दिगंबर जैन मंदिर से समाधि स्थल तक लाया गया। अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जैसे ही मुनि महाराज के समाधि की सूचना आसपास के क्षेत्र में फैली। बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं का आष्टा पहुंचना शुरू हो गया था। बस स्टैंड से लेकर सब्जी मंडी और दिगंबर जैन मंदिर के आसपास भारी संख्या में लोग जमा थे। आष्टा में इस तरह की भीड़ इसके पहले कभी देखने को नहीं मिली। अंतिम दर्शन करने और विधि विधान और मंत्रोंच्चारण के साथ दिगंबर जैन मुनि की समाधि देखने का कौतूहल जैन समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों में भी था।

Related Articles