सड़क पार कर रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
भोपाल । टीटी नगर थाना इलाके में सड़क पार कर रहे अधेड़ व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहॉ उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भीम नगर, अरेरा हिल्स में रहने वाला 56 वर्षीय श्रीकांत मिश्रा पिता रामसिया मिश्रा प्राइवेट काम करता था। रविवार रात करीब 8 बजे वह रेडक्रॉस अस्पताल चौराहा पर पैदल सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना में वो गंभीर रुप से घायल हो गया था। आसपास के लोगो की मदद से उसे एंबुलेंस द्वारा नाजूक हालत में इलाज के लिये जेपी अस्पताल पहुंचाया गया था। उसकी हालत देख डॉक्टरो ने उसे हमीदिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया। हमीदिया में इलाज के दौरान बीती शाम श्रीकांत की मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर को शव पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया। पुलिस टक्कर मारकर फरार होने वाले वाले वाहन चालक की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है।