अधेड़ ने 6 साल की मासूम और युवक ने महिला से की अश्लील छेड़छाड़
भोपाल । गौतम नगर थाना इलाके में एक अधेड़ ने 6 साल की मासूम के साथ अश्लील छेड़छाड़ कर दी। उधर मिसरोद इलाके में आरोपी युवक द्वारा महिला का रास्ता रोककर अश्लील हरकत करने और विरोध करने पर गाली-गलौज किये जाने की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 6 साल की मासूम पहली कक्षा में पढ़ती है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने भाई के साथ घर के पास खेल रही थी। उसी दौरान वहॉ आये एक अधेड़ ने उसे बहाने से अपने पास बुलाया और फिर उसके साथ अश्लील हरकते करनी शुरु कर दी। आरोपी की करतूत से मासूम रोने लगी। बेटी के रोने की आवाज सुनकर मां तेजी से वहॉ आई और बेटी से रोने का कारण पूछा तब बच्ची ने अधेड़ की करतूत के बारे में बताया। गुस्साई महिला ने जब गुस्से में आकर अधेड़ से बातचीत की तब वह वहॉ से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी का नाम रामबाबू (55) निवासी छोला मंदिर बताया गया है। लोगों ने आरोपी के थाना पुलिस के हवाले कर दिया जहॉ पुलिस बच्ची की मां की रिपोर्ट पर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर बागसेवनिया इलाके में रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने मिसरोद पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह इलाके में स्थित एक शापिंग माल में नौकरी करती है। आरोपी विनोद गुप्ता उसके पति का दोस्त है, जो उसके घरेलू मामलों में दखलंदाजी करता रहता है, इस कारण वह उसे पसंद नहीं करती और न ही बातचीत करती है। आरोप है कि सुबह करीब 11 बजे वह अपने काम पर जा रही थी। इसी बीच विनोद गुप्ता ने उसका रास्ता रोक लिया और अश्लील हरकत करने लगा। महिला ने जब उसका विरोध करते हुए वहॉ से जाने का प्रयास किया तब विनोद ने उसके साथ गाली-गलौज कर दी। शिकायात मिलने पर पुलिस ने मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।