Uncategorized
परिजनों सहित होटल में खाना खाने गए शख्स की साइलेंट अटैक से मौत
खड़े खड़े, बातें करते करते, शादी पार्टी में एंजाय करते, डांस करते या जिम में एक्सरसाइज करते हुए स्वस्थ लोगों को अचानक आ रहे हार्ट अटैक की घटनाओं में एक और इजाफा
इन्दौर । साइलेंट अटैक मतलब कि अचानक से आए हार्ट अटैक और उसके बाद मौत के मामलों में पिछले कुछ माहों में आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि हुई है और ये हार्ट अटैक सामान्य परिस्थितियों जैसे खड़े खड़े, बातें करते करते, शादी पार्टी में एंजाय करते, डांस करते या जिम में एक्सरसाइज करते हुए आएं और इनमें अतिमहत्वपूर्ण तथा अप्रत्याशित बात यह रही की अधिकांश की उम्र पैंतालीस से पचपन के आसपास ही रही। ऐसे ही एक आश्चर्यजनक किंतु स्तब्ध कर देने वाले मामले में इन्दौर के एक होटल में हंसी-ख़ुशी खाना खाने गए परिवार के सदस्य को खाने की टेबल पर बैठे बैठे अपने परिवार के अन्य सदस्यों से बात करते करते ही अटैक आया और वह खाने की टेबल पर ही झुकते हुए गिर गया यह पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हों गई। परिवार के सदस्यों और आस पास मौजूद लोगों ने उन्हें फ़ौरन अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खाना खाने बैठे इस शख्स पर आए इस साइलेंट अटैक और उसके बाद उसकी मौत का यह लाइव विडियो अब सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। मृतक का नाम कैलाश पटेल है और पूर्ण स्वस्थ स्थिति में अपने परिवार के साथ खाना खाने होटल आया था। खाना खाने से पहले अचानक से वह झुका और खाने की टेबल पर सिर के बल टिक कर बेसुध हो गया। और उसकी मौत हो गई।