Uncategorized
तलवार, चाकू से युवक को घायल करने वाले अड़ीबाज बदमाशों का निकाला जुलूस
भोपाल । हनुमानगंज थाना पुलिस ने एक युवक पर पैसो के लिये अड़ीबाजी करते हुए मारपीट कर चाकू से हमला करने वाले चारो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ाये गये आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार बिहारी कालोनी आरपीएम स्कूल के पास छोला मंदिर में रहने वाले 22 वर्षीय अमन खटीक पिता मुन्ना लाल खटीक ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि वह चौक बाजार में एक कपड़े की दुकान पर काम करता है। दो दिन पहले रात करीब 9 वह अपने दोस्त के साथ अग्रवाल धर्मशाला स्थित दुकान पर चाय पीने गया था। उसी दौरान वहॉ आये चार आरोपियो ने उस पर अड़ीबाजी करते हुए खर्चे-पानी के लिये रकम देने की मांग की। फरियादी ने जब जब पैसै देने से इंकार किया तब बदमाशों ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरु कर दी। अपने बचाव में जब अमन ने उनका विरोध किया तब आरोपियो ने चाकू, तलवार से उस पर वार कर दिये। तलवार का वार अमन के सिर और चाकू का वार गर्दन के उपर लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास खड़े लोगो ने जैसै-तैसै बीच-बचाव कर उसे बचाया। फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने बदमाशो की तलाश शुरु की। दर्ज करने के बाद आरोपी फैसल खान (20) उसके भाई आदिल खान (19) निवासी सुभाष नगर छोला रोड, साहिल पठान (19) निवासी रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी ललितपुर सहित नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो का क्षेत्र में जुलूस भी निकाला। पुलिस ने आरोपीफैसल के पास से घटना मे प्रयुक्त तलवार और आदिल के पास से चाकू जप्त किया है। पकड़ाये गये बदमाश फैसल के खिलाफ थाना हनुमानगंज में तीन और उसके भाई आदिल के खिलाफ दो अपराधिक मामले दर्ज है।