Uncategorized
मां वैष्णो धाम आदर्श नोदुर्गा मंदिर पर राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के उपलक्ष में तीन दिवसीय होगा भव्य आयोजन
भोपाल । मां वैष्णो धाम आदर्श नोदुर्गा मंदिर के व्यवस्थापक और कार सेवक पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि में अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में 20 तारीख को प्रातः भगवान राम दरबार का दूध दही पंचामृत इत्यादि से अभिषेक किया जाएगा मंदिर को विशेष विद्युत साज सज्जा व फूलो से सजाया जाएगा दिनभर भजन कीर्तन होंगे 21 तारीख की शाम को बाबा खाटू श्याम को विशेष श्रृंगार होगा भजन संध्या होगी एवं 21 तारीख को छिंदवाड़ा के कलाकारों द्वारा प्रातः 9 बजे 1100 दीप जलाए जाएंगे और भगवान राम की बाल स्वरूप वाली 25 फिट की रंगोली से छवि बनाई जाएगी व माता वैष्णो गुरुकुल संस्कृत संस्थान के 11 वैदिक ब्राह्मण रामरक्षा स्तोत्र का दिनभर पाठ करेंगे आतिशबाजी की जाएगी चंद्रशेखर तिवारी ने कहा की संस्कृति बचाओ मंच ने सभी से आह्वान किया है कि अपने-अपने घरों में 21 दीप अवश्य जलाएं एवं दीप मलिक सजाकर अपने घरों में लाइटिंग करें अपने घरों में गोबर आंगन लिपे पुताई करा कर सुसज्जित करें और रात में आतिशबाजी कर मिठाई इत्यादि बांटे एवं दिवाली मनाये।