Uncategorized
नान गोदाम में एक ट्रक चालक ने तौल के नाम पर अवैध वसूली का लगाया आरोप
कोरबा । कोरबा नान गोदाम में एक ट्रक चालक ने तौल के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया हैं उसने कहा की चालकों से अवैध वसूली का गोरखधंधा जमकर फल-फूल रहा है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल में ही कोरबा नान गोदाम में नमक की बोरी खाली करने आए एक ट्रक चालक ने अवैध वसूली का आरोप लगाया हैं।