कॉलेज छात्रा से परिचित युवक ने किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर पिता को भेजा
भोपाल। राजधानी की कमला नगर पुलिस ने सीहोर जिले से पढ़ाई करने भोपाल आई कॉलेज छात्रा की शिकायत पर गॉव में रहने वाले उसके परिचित युवक के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, आई टी एक्ट सहित अन्य धाराओ में मामला कायम किया है। आरोप है कि युवक ने भोपाल आकर पहले तो उसे जर्बदस्ती बाइक पर बैठाकर उसे अगवा कर नेहरु नगर स्थित एक घर पर ले गया और वहॉ उसके साथ ज्यादती कर डाली। दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में वह इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पीड़ीता ने जब उसकी बात मानने से इंकार किया तब आरोपी ने वह अश्लील वीडियो युवती के पिता को भेज दिया। पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह सीहोर जिले की रहने है, कुछ महीनों पहले वह कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए भोपाल आई थी। आरोपी राजा बांगले उसके गांव में ही रहता है, एक ही जगह रहने के कारण उनके बीच जान-पहचान थी। राजा उसे एक तरफा प्रैम करते हुए उस पर शादी करने का दबाव डालता था। लेकिन युवती ने उसे इंकार कर दिया था, बाद में युवती पढ़ने के भोपाल आ गई तब भी राजा उससे मिलने के लिए भोपाल आने लगा। आरोप है कि बीती 26 जनवरी को युवती कॉलेज से वापस आने के दोरान नेहरु नगर बस स्टॉप पर उतरी वहॉ उसे राजा बागले मिल गया। राजा ने छात्रा को जबरन अपनी बाइक पर बैठाया और नेहरु नगर के ही एक घर में ले गया। वहॉ उसने छात्रा के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ बलपूर्वक ज्यादती कर डाली। दुष्कर्म के दौरान राजा ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। बाद में आरोपी ने इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार युवती का दुष्कर्म किया। अपनी और परिवार की समाज में बदनामी के कारण छात्रा पहले तो चुप रही लेकिन बीते दिनो उसे हिम्मत कर उसकी बात मानने से मना कर दिया। तब राजा बागले ने उसके साथ उसके साथ जमकर मारपीट की थी। इसके युवती ने राजा से मिलने से भी इंकार कर दिया तब राजा ने छात्रा का अश्लील वीडियो उसके पिता के मोबाइल फोन पर भेज दिया। इसके बाद परिवार वालो को सारी बात पता चल गई। तब युवती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपी की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।