तेज आंधी से बचने के लिये पेड़ के नीचे खड़े युवक की पेड़ गिरने से दबकर हुई मौत
भोपाल। राजधानी में मंगलवार शाम को चली तेज हवा और आंधी चलने से हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना गांधीनगर थाना इलाके में स्थित अब्बास नगर की है। बताया गया है कि बाइक सवार युवक अचानक चली तेज आंधी और बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था। उसी दौरान पेड़ बाइक सवार युवक पर गिर पड़ा। अचानक हुए हादसे में युवक को संभलने का मौका भी नहीं मिला और पेड़ के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे आसपास के लोगो की मदद से इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया वहॉ डॉक्टरो ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बैरसिया निवासी 30 वर्षीय अनिवेश चौहान के रूप में हुई है। अनिवेश बैरसिया के सरोजिनी नायडू गर्ल्स स्कूल में प्यून के पद पर पदस्थ था। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियो ने पीड़ित के परिवार को नियमानुसार राहत राशि दिये जाने की बात कही है।