Uncategorized

दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हुई हत्या, मामला खिरिया चौकी के नैगुवां का

टीकमगढ़ । जिले में अपराधों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है हालांकि सभी अपराध पुलिस विभाग में दर्ज तो समय सीमा से और प्राथमिकता के साथ हो जाते हैं मगर इन मामलों में कार्यवाही क्या होती है यह तो संबंधित थानों में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारी ही बयां कर सकते हैँ। अपराधियों में पुलिस के नाम का भय खत्म हो चुका है अब दिन दहाड़े अपराधी गोली चलाने की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण शुक्रवार के रोज खिरिया पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम नैगुवां में देखने का मिला है।

शुक्रवार की दोपहर 3 बजे के आसपास खिरिया चौकी क्षेत्र के ग्राम नैगुवां में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने जैसी घटना प्रकाश में आई है। मृतक के परिजनों की मानें तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के महरौनी कस्बा निवासी दो नामदर्ज आरोपियों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। हालांकि खिरिया चौकी प्रभारी कमल विक्रम पाठक ने बताया कि अभी पुलिस मृतक का पीएम आज शनिवार को जिला चिकित्सालय में कराया जाएगा।
नामदर्ज लोगों पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप : मृतक के बड़े भाई अरविन्द यादव ने बताया कि उसका 28 वर्षीय भाई छत्रपाल पिता स्वर्गीय वृंद्रावन यादव निवासी नैगुवां रोजाना की भांति सिद्धबाबा मंदिर के पास अपने खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान घर की महिलाएं भी जानवरों के लिए चारा काटने का कार्य कर रहीं थी वहीं इन्हीं के खेती की जमीन से लगे हुए महरौनी निवासी ऋषि साहू एवं राजेश के खेत है जो वहां दोनों मौजूद थे। उक्त जानकारी जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को अपने भाई का पीएम कराने के दौरान अरविन्द यादव ने दी। हालांकि घटना वाले दिन देर शाम होने के कारण मृतक का पीएम नहीं हो सका। अब आज शनिवार को पुलिस मृतक का पीएम कराएगी। अरविन्द ने बताया कि महरौनी निवासी ऋषि साहू एवं राजेश साहू ने मेरे परिवार की किसी महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जिसका विरोध जैसे ही छत्रपाल ने किया तो उक्त लोगों द्वारा गोली चलाई गई। जिससे छत्रपाल की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही समूचे क्षेत्र में जहां शोक की लहर दौड़ गई वहीं यादव समाज ने जिला अस्पताल पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
इनका कहना है : दो नामदर्ज आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया जा चुका है पुलिस घटना की जांच कर आरोपियों की गिरफ्मारी के प्रयास कर रही है। जिन्हें जल्द ही पुलिस गिरफ्त में ले लिया जाएगा।
– कमल विक्रम पाठक, चौकी प्रभारी, खिरिया, जिला- टीकमगढ़

Related Articles