Uncategorized

उत्तर से आप उम्मीदवार को चुनाव लड़ने पर मिली मारने की धमकी

भोपाल । राजधानी भोपाल शहर से उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मो. सऊद को चुनाव न लड़ने की धमकी मिली है। अज्ञात आरोपी ने उन्हें दो मोबाइल नंबरों से धमकात हुए कहा है कि यदि उन्होनें चुनाव लड़ा तो जान से खत्म कर देंगे। मामले की लिखित शिकायत सऊद ने कोहेफिजा पुलिस से की है।

मिली जानकारी के अनुसार शहीद नगर, कोहेफिजा निवासी मो. सऊद ने अपनी शिकायत में बताया कि वह उत्तर विधानसभा (150) से विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे है। बीती 6 नवंबर को उनके मोबाइल पर करीब पौने दस और दस बजे दो बार फोन आए। दूसरी और से बातचीत करने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वो चुनाव नहीं लड़े यदि चुनाव लड़ा तो जान से खत्म कर देंगे। सऊद ने बताया कि इससे पहले भी उनके कार्यकर्ता को अज्ञात द्वारा फोन पर धमकाया गया था। उनका आरोप है कि चुनावी माहौल को देखते हुए धमकी भरा फोन कांग्रेसी द्वारा किया गया होगा। शिकायत मिलने पर पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी की जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है।

Related Articles