Uncategorized

देशी कट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार

भोपाल । थाना अयोध्यानगर पुलिस ने अयोध्‍या एक्‍सटेंशन क्षेत्र से अभिनव ति‍रूपति होम्‍स निवासी आरोपी को देशी कटटे के साथ गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बताया कि mukhbircsecsuchana मिली थी कि अयोध्‍या एक्‍सटेंसन अयोध्‍या नगर भोपाल मे एक व्‍यक्‍त‍ि देशी कटटा लिये घूम रहा है सूचना पर हमराह स्‍टाफ के रवाना होकर अयोध्‍या एक्‍सटेंशन अयोध्‍या नगर पहुचे जहॉ मुखबिर के बताये अनुसार एक संदि‍ग्‍ध दिखा जो पुलिस को देखकर भागने के प्रयास करने लगा, जिसे हमराह स्‍टाफ घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछा जिसने अपना नाम प्रदीप सोनी अभिनव ति‍रूपति होम्‍स थाना छोला मं दिर भोपाल का होना बताया आरोपी से कटटा रखने संबंधी लाइसेंस मांगा गया जो नही होना बताया आरोपी का क्रत्‍य धारा 25 आर्म्‍स एक्‍ट का पाया जाने से अपराध अप.क्र. 494/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । थाना प्रभारी महेश लिल्हारे सउनि सचिन कुमार प्रआर 1177 अमित व्‍यास आर 654 फिरोज खान आर 4068 आनंद कुशवाह आर 1055 प्रदीप दांबले की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles