Uncategorized
अवैध शराब का आरोपी गिरफ्तार कर 58.5 लीटर अवैध शराब जब्त
भोपाल । शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो तथा अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए अवैध शराब रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 58.5 लीटर शराब व एक चोरी की एक्टिवा कुल 83,000/- रूपये का मशरूका बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि समानान्तर रोड पर एक लडका जिसने आसमानी रग की टी-शर्ट तथा नीले रग की जीन्स पेण्ट पहिना है तथा कत्थई रग की बिना नम्बर प्लेट की एक्टिवा पर अवैध शराब लिए बेचने के लिए खडा है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस टीम गठित कर समानान्तर रोड रवाना किया। जहाँ मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का एक लडका कत्थई रंग की बिना नम्बर प्लेट की एक्टिवा पर दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रिजवान पिता इमरान खान उर्फ चैनू उम्र 25 साल निवासी मन. 123 गली न. 03 सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्द्रा नगर थाना टीलजामानपुरा भोपाल का होना बताया जिसके कब्जे से 58.5 लीटर देशी मदिरा प्लेन के 325 शीलबंद क्वार्टर रखे मिले प्रत्येक क्वार्टर 180 एमएल कुल कीमती करीबन 23,000 रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 155/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी पूछताछ करने पर थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मारवाडी रोड कोतवाली से उक्त कत्थई रंग की एक्टिवा चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी रिजवान के कब्जे से अवैद्य देशी मदिरा कुल 58.5 लीटर व एक कत्थई रंग एक्टिवा बिना नंबर की कुल कीमती करीबन 82,000 रुपये का मशरूका बरामद किया गया ।